Delhi Weather  Today: देश की राजधानी दिल्ली में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है. हालांकि, शुक्रवार के दिन दोपहर बाद बादल छाने की वजह से लोगों को गर्मी की तपिश ने कुछ राहत मिली. भारत मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार (6 अप्रैल) को दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. 


मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक लोग गर्मी से राहत की उम्मीद न करें. ऐसा इसलिए कि 11 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इतना ही नहीं तापमान 36 डिग्री से बढ़कर 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. 


सामान्य से ज्यादा रहा तापमान


दिल्ली में शुक्रवार (5 अप्रैल) को न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. आईएमडी के मुताबिक अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था. भारत मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिन के समय बादल छाए रहे और तेज हवाएं भी चलीं. पांच अप्रैल को सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 52 फीसदी दर्ज की गई.