Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले 5 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में अक्टूबर महीने में अभी तक 128 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार यह 1956 के बाद दिल्ली में अक्टूबर महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है. दरअसल दिल्ली में अक्टूबर 1956 में 236 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. वहीं अक्टूबर 1985 में 165 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.


2021 में हुई इतनी बारिश
अक्टूबर 2021 में दिल्ली में 122 मिमी बारिश हुई थी. जबकि 2018, 2017 और 2020 में दिल्ली में बारिश नहीं हुई. वहीं 2019 में राष्ट्रीय राजधानी में 47 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 20.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं हवा में नमी का स्तर 80 से 100 प्रतिशत रहा. जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 कम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. 


ये भी पढ़ें- Delhi Dengue: डेंगू को लेकर दिल्ली सरकार का अस्पतालों को निर्देश- 10 से 15 फीसदी बेड्स रिजर्व रखें


कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के आसार हैं. वहीं नोएडा में अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. साथ ही गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.



ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली के होटल में नशीली ड्रिंक पिलाकर महिला के साथ गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार