Delhi Dengue Case: दिल्ली सरकार ने राजधानी में डेंगू (Dengue) के मामलों कों देख मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया. दिल्ली सराकर (Delhi Government) ने राजधानी के सभी अस्पतालों (Hospital) को 10 से 15 फीसदी बिस्तर (Bed) डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित करने को कहा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अस्पतालों और नर्सिंग होम को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि अस्पताल में बेड की कमी के कारण डेंगू या किसी अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से पीड़ित किसी भी मरीज को भर्ती करने से मना नहीं किया जाए. इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दी है.


स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश


डेंगू के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि जिन सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने के लिए आरक्षित बिस्तर यदि खाली पड़े हैं तो उनका डेंगू या वेक्टर जनित रोग के मरीजों के लिए उपयोग करना चाहिए. वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने राजधानी के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है और पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.


दिल्ली में डेंगू के 1258 मामले अब तक आए सामने


डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि मौसम की मौजूदा स्थिति वेक्टर जनित बीमारियों के संचरण के लिए अनुकूल है. पिछले दो हफ्तों में डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अस्पतालों में मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. वहीं सोमवार को जारी हुई दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार इस साल सितंबर के अंत तक डेंगू के 937 मामले सामने आए हैं. वहीं अक्टूबर के शुरुआती पांच दिनों में 321 और मामले मिले और इस तरह से अब तक कुल मामलों की संख्या 1258 तक पहुंच गई है.


Delhi: क्या उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच फिर होगा टकराव, जानिए CIC ने LG को लेटर में क्या कहा?


Delhi: भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की पाइपलाइन बलदेली केजरीवाल सरकार, पूर्वी दिल्ली के लोगों को मिलेगा साफ गंगाजल