Delhi Weather Today: दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत हैं. पिछले तीन दिनों से तेज हवा चलने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कल से हवा थमने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से दिल्ली में पारा बढ़ने का अनुमान है. कहीं-कहीं हल्की बारिश और बादल छाए रहने की भी संभावना है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार (31 मार्च) को तेज हवाएं चलने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी के मुताबिक 1 अप्रैल से तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. 5 अप्रैल तक तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.2 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 32 प्रतिशत से 20 प्रतिशत के बीच रहा.
दिल्ली में 29 मार्च को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम था. जबकि न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 2.6 डिग्री कम था. शनिवार को दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 34 से 23 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया था.
दिल्ली में एक्यूआई 133
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 133 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.