Delhi Weather News: दिल्ली में हल्की बारिश के बाद पिछले दो दिनों से लोग गर्मी से राहत फील कर रहे थे, लेकिन एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी अनुमान है. अगले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी में 4 और 5 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी. उसके बाद गर्मी में तेजी से इजाफा होगा. 

मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को धुंध छाए रहने और अधिकतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस पहुंचने तथा न्यूनतम तापमान के 13 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

दिल्ली की मानक वेधाशाला सफदरजंग के मुताबिक दिल्ली में अगले 5 दिनों के दौरान तापमान आंशिक उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर रहने का पूर्वानुमान है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 4 और 5 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी. 6 मार्च से तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 14 से 16 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. 

 दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि रविवार को न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत से 33 प्रतिशत के बीच रहा.

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन प्रदूषण से राहत 

वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मार्च के शुरुआती 6 से 7 दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा. 3 मार्च को पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत हैं. हालांकि, उसका असर पहाड़ों तक ही रहेगा, लेकिन दिल्ली के तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी आ सकती है. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम छह बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 122 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

प्रदूषण को लेकर गोपाल राय का दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को चैलेंज, कहा- 'AAP ने 209 दिन साफ हवा दी, BJP इसे...'