Delhi Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में गर्मी और लू का प्रकोप पिछले कुछ दिनों से जारी है. इस बीच मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है, जिससे लू से कुछ राहत मिलेगी. जबकि गुरुवार और शुक्रवार को भी गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.  आईएमडी के अनुसार 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में तापमान में मामूली गिरावट आने की भी संभावना है. 

कितनी रफ्तार से चलेंगी हवाएं? 

मौसम विभाग ने मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. येलो अलर्ट के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई गई है.

औसत से ज्यादा रहा तापमान

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से 1.4 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है. दिन में सापेक्षिक आर्द्रता 43 प्रतिशत से 32 प्रतिशत के बीच रही. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है और पिछले छह वर्षों में अप्रैल में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान न्यूनतम तापमान है. इससे पहले 25 अप्रैल 2019 को यह 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली की AQI फिर खराब 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता लगातार सातवें दिन भी 'खराब' श्रेणी में बनी रही. शाम चार बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.