Delhi Weather News: दिल्ली और आसपास शहरों में मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार (26 अप्रैल) को पिछले साल में सबसे अधिक तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में अधिक तापमान 2022 में दर्ज किया गया था. जब अधिकतम तापमान अप्रैल में 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.1 डिग्री कम है. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 35 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच रहा. कब तक जारी रहेगा तेज हवा का दौर? मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. दिना के समय अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. यानी कल की तुलना में आज तापमान में आंशिक राहत मिलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में दो मई तक दिन के समय तेज हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान तापमान में भी कमी के आसार हैं.
लू का खतरा बरकरार मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तेज हवा चलने के बावजूद दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान अगले कुछ दिनों तक 41 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री रहने की संभावना है. दिल्ली में लू का अलर्ट जारी है. मौसम में आंशिक बदलाव के बीच बीच दिल्ली में बूंदाबांदी या बारिश का कोई अनुमान नहीं है. बादल न रहने की स्थिति में लोगों को चिलचिलाती धूप भी परेशान कर सकती है. दिल्ली में एक्यूआई आज भी खराब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में रही, जहां शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.