Delhi Weather Forecast: उत्तर भारत में एक बार फिर मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में मानसून की बारिश ने फिर से वापसी की है. पिछले कुछ दिनों से कम बारिश के कारण उसम भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था, लेकिन एक बार फिर दिल्ली में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शुक्रवार (19 जुलाई) को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. गर्जन वाले बादल बनने और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं. जबकि आज अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 29 डिग्री रह सकता है. वहीं गुरुवार को कुछ इलाकों में दोपहर के समय बौछारे पड़ीं.
कल कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदीबता दें गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं हवा में नमी का स्तर 63 से 94 प्रतिशत रहा. कल दिल्ली (सफदरजंग) में 4.3 एमएम, पालम में 4.8 एमएम, लोदी रोड में 0.8 एमएम, रिज में बूंदाबांदी हुई.
वहीं आया नगर में 13.3 एमएम, पूसा में एक एमएम, जाफरपुर में 0.5 एमएम, पीतमपुरा में 42 एमएम बारिश हुई. इस बारिश की वजह से कुछ देर तक राहत रही, लेकिन बारिश के थमने के बाद शाम के समय एक बार फिर उमस वाली गर्मी बढ़ गई. वहीं 20 जुलाई यानी कल भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है.
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसमकल अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 28 डिग्री रह सकता है. जबकि 21 और 22 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन अधिकतम तापमान 37 से 35 और न्यूनतम 28 से 27 डिग्री तक रह सकता है.