Delhi Weather Update: दिल्ली में तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी फील होने लगा है. हालांकि, सर्दी की अभी विदाई नहीं हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर ठंड की वापसी करने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से ऐसा हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में बारिश की वजह से कुछ दिनों के लिए मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग ने मंगलवार (18 फरवरी) को कोहरा छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
18 और 19 फरवरी को बारिश की संभावना
दिल्ली में 19 और 20 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. अगले दो दिनों के दौरान हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा, अगले 5 दिनों तक मौसम में आंशिक तौर पर उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इस बीच तापमान में कमी की उम्मीद न के बराबर है. हवा की गति मंद होने से तापमान और प्रदूषण दोनों में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है.
तापमान औसत से ज्यादा
दिल्ली में सोमवार मौसम का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस मौसम का सबसे गर्म दिन 11 फरवरी को दर्ज किया गया था और उस दिन अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
दिल्ली की हवा फिर हुई खराब
आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 42 प्रतिशत के बीच रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 231 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. आने वाले दिनों में प्रदूषण में फिर से बढ़ोतरी के संकेत हैं.
दिल्ली में बढ़ने लगा तापमान, दर्ज किया गया सीजन का सबसे गर्म दिन, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?