Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग ने 16 अप्रैल से लू चलने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में लोगों को इस बार गर्मी पिछले साल की तुलना में ज्यादा सताएगी.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (15 अप्रैल) को दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी. आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
42 डिग्री का टॉर्चर झेलने के लिए रहें तैयार
आईएमडी ने बताया है कि 15 अप्रैल के बाद लगातार गर्मी बढ़ती ही जाएगी. दो दिन बाद अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. फिलहाल आने वाले कुछ दिनों में गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. 16 और 17 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे. तापमान भी 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. 18 और 19 को दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली में 19 अप्रैल के बाद तापमान में राहत मिलने की पूर्वानुमान है.
तापमान औसत से ज्यादा
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो 1.7 डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया जो मौसम के हिसाब से सामान्य है. बता दें कि बीते सप्ताह धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.
दिल्ली में एक्यूआई 176
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 176 रहा जो 'मध्यम' श्रेणी में है. 0-50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.