Delhi Weather Update Today: दिल्ली में तेज हवाओं की वजह से तापमान में भी कमी आई है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के अभी से संकेत मिल रहे हैं. तेज हवाओं का दौर थमते ही गर्मी का दौर शुरू होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में दिन के समय आसमान साफ रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 

आईएमडी के मुताबिक 17 फरवरी के बाद से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. न्यूनतम तापमान 10 से बढ़कर 14 डिग्री तो अधिकतम तापमान 26 से बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. फिलहाल दिल्ली में बारिश की कोई संभावना है. 

दरअसल, 15 फरवरी 2025 से दिल्ली में तेज हवाएं कमजोर पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा होने पर तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा. 15 फरवरी तक अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 16 से 18 फरवरी के बीच बढ़कर अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री होने का अनुमान है.

तापमान औसत से ज्यादा  दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 24.8 दर्ज किया जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 64 प्रतिशत रही.

प्रदूषण में सुधार, एक्यूआई 129

इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे के करीब 129 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. आने वाले दिनों में प्रदूषण में फिर से बढ़ोतरी के संकेत हैं. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 'संतोषजनक', 101 से 200 'मध्यम', 201 से 300 'खराब', 301 से 400 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

[

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: तेज हवाओं का दौर थमते ही दिल्ली वालों को सताएगी गर्मी, जानें मौसम विभाग का अपडेट?