Delhi Weather Latest News: दिल्ली में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद से मौसम लगातार सुहाना बना हुआ है. रविवार को भी दिन के समय आसमान में बादल छाए रहे. देर शाम के समय दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. अब मौसम विभाग ने सोमवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार (5 मई) को दिल्ली में आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 10 मई तक गर्मी से राहत आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 8 मई तक गरज के साथ बारिश की संभावना है. 9 और 10 मई को बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली वालों को गर्मी से भी राहत मिलने का अनुमान है. दिल्ली में रविवार (4 मई) को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी में सापेक्षिक आर्द्रता 75 और 41 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. दूसरी बार मई में सबसे अधिक बारिश इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में मई के महीने में दूसरी सर्वाधिक बारिश हुई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग मौसम केंद्र ने देर रात ढाई बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक मात्र छह घंटों में 77 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी. वर्ष 1901 से जब से रिकॉर्ड रखना शुरू हुआ है, तब से मई महीने में यह दिल्ली में 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी सबसे अधिक वर्षा थी. दिल्ली में AQI फिर खराब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में वायु की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही. उसने बताया कि शहर में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 232 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
Delhi Weather: सावधान! आज फिर आंधी और बारिश का येलो अलर्ट, IMD का अगले 3 दिनों के लिए क्या है अपडेट?
एबीपी स्टेट डेस्क | धीरेंद्र कुमार मिश्रा | 05 May 2025 08:10 AM (IST)
Delhi Weather Today: आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे. दिन के समय अधिकतम तापमान 34 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को भी बारिश की संभावना