Delhi weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार बारिश के बाद सुबह और दिन का तापमान (Delhi Temperature) गिर गया, लेकिन एक बार फिर मौसम में उलटफेर की आशंका है. भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के मुताबिक बुधवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. दूसरी तरफ आईएमडी ने आज से मौसम में बड़े उलटफेर की आशंका भी जताई है. मौसम विभाग के  मुताबिक आज से लेकर आठ अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है. नौ और 10 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में बादल छाए रहेंगे. 


वहीं, चार अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया. बारिश के कारण प्रदूषण स्तर में करीब 70 सूचकांक की गिरावट आई है. यह दिल्ली वालों के राहत की बात है. मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक मयूर विहार और जाफरपुर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई. दिल्ली में साढ़े आठ बजे तक 16.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.


तापमानः 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी की आशंका


इस बीच मौसम को लेकर खबर यह भी है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत से छंटती नजर आ रही है. अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जाएगी. दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है. भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा की गति 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. दिन के समय आसमान साफ रहेगा. 


यह भी पढ़ेंः Electricity Subsidy In Delhi: दिल्ली में बिजली सब्सिडी पर केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब एक साल तक...