दिल्ली में आज (31 अगस्त 2025) कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट है. इसी के साथ मौसम विभाग ने यह आशंका भी जताई है कि दिल्ली-एनसीआर में देर रात बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
इसके अलावा, जलजमाव की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लग सकता है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
शनिवार को औसत से कम रहा तापमानबीते दिन के मौसम की बात करें तो दिल्ली में शनिवार (30 अगस्त) को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह औसत तापमान से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने रविवार (31 अगस्त) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
दिल्ली में अगले 5 दिन तक छाए रहेंगे बादलआईएमडी के अनुसार, अगले 5 दिन तक दिल्ली में मानसून एक्टिव रहने की संभावना है. रविवार, 31 अगस्त को तड़के आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
यमुना नदी भी खतरे के निशान से ऊपरदिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है, रविवार शाम तक पानी कम होने से पहले और बढ़ने की संभावना है. शनिवार शाम को पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर 205.52 मीटर तक पहुंच गया था, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है.
अधिकारी यमुना के जलस्तर पर कड़ी नजर रखे हैं. बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियातन तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं, क्योंकि जलस्तर और बढ़ने की भी आशंका है.
206 मीटर पहुंचने पर होता है इवैक्युएशनदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर और मयूर विहार में नदी के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अस्थायी रूप से ठहराने के लिए टेंट लगाए गए हैं. रात 8.00 बजे यमुना का जलस्तर 205.52 मीटर था. जलस्तर को लेकर शहर के लिए चेतावनी का स्तर 204.5 मीटर है और खतरे का निशान 205.3 मीटर है और निकासी 206 मीटर से शुरू होती है.