पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे लगातार बढ़ रहे पारे से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल गयी है, लेकिन नमी की वजह से उमस और चिचिपाहट वाली गर्मी बनी हुई है, जिससे फिलहाल अगले कुछ दिनों तक लोगों को राहत नहीं मिलने जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने एबीपी लाइव से खास बातचीत में बताया कि दिल्ली में जो मानसून टर्फ सक्रिय है, वो रात के वक़्त ज्यादा सक्रिय है, इसलिए दिल्ली में ज्यादातर बारिश रात के वक़्त हो रही है, जिससे रात का मौसम थोड़ा ठंडा जरूर हो गया है. 


कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि लेकिन दिन में ज्यादा बारिश नहीं होने और फिर तापमान में बढ़ोतरी होने से लोग असहज हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि मानसून की बारिश के लिए वातावरण में नमी होना भी जरूरी है. अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे. जैसे ही बादल दिन के वक़्त भी बरसने शुरू होंगे, दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिल जाएगी. लेकिन फिलहाल झमाझम बारिश नहीं होने के कारण लोगों को दिन में उमस के कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वक़्त ईस्ट यूपी और ईस्ट राजस्थान के साथ उत्तराखंड के इलाकों में काफी बारिश की संभावना है. इसलिए ईस्ट यूपी और ईस्ट राजस्थान के लिए मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तरखण्ड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


दिल्ली के तापमान को लेकर उन्होंने बताया कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा, जबकि आने वाले कुछ दिनों में इसके 33 से 37 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं पूर्वी हवाओं की वजह से दिल्ली में नमी का स्तर भी काफी रहेगा, जिससे लोग असहज महसूस करेंगे.


Delhi: माता वैष्णो देवी के दर्शन पर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला