Delhi Weather: दिल्ली में खराब मौसम का असर विमान सेवा पर भी देखने को मिला. सोमवार (27 नवंबर) को खराब मौसम के चलते 16 विमानों को डायवर्ट किया गया. इसमें से 10 फ्लाइट्स को जयपुर, तीन को लखनऊ और एक को अहमदाबाद और दो को अमृतसर डायवर्ट किया गया. शाम छह बजे से रात आठ बजे के बीच ये फ्लाइट्स डायवर्ट गिए गए हैं. बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार शाम को हल्की बारिश देखने को मिली.
बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली में हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन हल्की बारिश का अनुमान जताया था. हालांकि बारिश के बाद भी दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. राजधानी में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है.
इस बीच मौसम एजेंसी ने शाम 7:40 बजे एक्स पर कहा, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में ओलावृष्टि/वर्षा होगी. अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर हल्की तीव्रता वाली बारिश के साथ तेज आंधी आएगी.आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिन के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
मंगलवार की सुबर मध्यम कोहरा रहने की संभावना
आईएमडी अधिकारी ने कहा, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में मध्यम कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.मौसम एजेंसी ने आगे भविष्यवाणी की है कि मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.एजेंसी ने आगे कहा कि दिल्ली में मंगलवार सुबह मध्यम कोहरा रहने की संभावना है.
Delhi News: 3D तकनीक का इस्तेमाल कर कृत्रिम अंग बनाने में जुटा AIIMS, दिव्यांगों को होंगे ये फायदे