Delhi Weather News: सोमवार (27 नवंबर) की शाम दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे पारा कुछ डिग्री नीचे आ गया. दिल्ली में अब ठंड बढ़ेगी. बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई थी. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. दिल्ली में सोमवार की सुबह तेज हवा चली. सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मौसम विभाग ने कहा था, “दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होगी. दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, शहादरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग , लोदी रोड, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और मानेसर सहित एनसीआर में बारिश होगी.” आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों के दौरान बारिश का दौर जारी रहने और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.



खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


बारिश के बाद AQI में सुधार की उम्मीद


बारिश के बाद राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में हल्के सुधार की उम्मीद है. दिल्ली में सोमवार को हवा बंद रहने और आसमान में बादल छाए रहने के कारण वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी के करीब पहुंच गई. राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में दिल्ली और उसके उपनगरों में धुंध की मोटी परत छाई रहने से सुबह आठ बजे दृश्यता घटकर 600 मीटर दर्ज की गई. वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता 800 मीटर थी. दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 दर्ज किया गया. 24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, जो रविवार को 395, शनिवार को 389, शुक्रवार को 415, बृहस्पतिवार को 390, बुधवार को 394, मंगलवार को 365, सोमवार को 348 और 19 नवंबर को 301 रहा. 


Delhi Nursery Admission 2024: डीओई EWS कैटेगरी में बढ़ाई एडमिशन के लिए की तारीख, जानें कब तक और कैसे कर सकते हैं आवेदन