Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश और फिर ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का सितम कायम है. बादल छाए रहने के कारण सर्द दिन देखने को मिल रहे हैं. हवा की रफ्तार और सुबह के वक्त कोहरे ने लोगों की मुश्किलों को कहीं ज्यादा बढ़ा दिया है. मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामनी के अनुसार साल 2015 के बाद ऐसे दिन दिखाई दे रहे हैं जहां सुबह से लेकर शाम तक बादल छाए रहते हैं. हालांकि राहत की बात ये कि आज से दिन में तापमान थोड़ा बढ़ेगा.
जनवरी में अमूमन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होता है. इस साल भी विभोक्ष के कारण बुधवार रात से हल्की बारिश का अनुमान है. बीते दिन भी पंजाब के पठानकोट, हरियाणा और दिल्ली समेत कई इलाकों में थोड़ी बारिश हुई है. लेकिन हल्की बूंदाबादी के कारण दिल्ली के बाहरी इलाकों में आज सुबह गहरा कोहरा देखने को मिला. साल 2015 के बार पहली बार ऐसा हो रहा है जब पूरे दिन बादल छाए रहते हैं. हालांकि आज से दिन का तापमान थोड़ा बढ़ने के आसार हैं. 21 जनवरी से रोज अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाएं भी चलती रहेंगी.
पंजाब-हरियाणा में भी बारिश के आसारवहीं 22 जनवरी को शीत लहर का अनुमान है. शीतलहर की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. ऐसे में ठंड ज्यादा महसूस होगी. बताया गया कि 22 जनवरी की रात ही न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा. वहीं 24 जनवरी की रात से न्यूनतम तापमान में कमी आयेगी. 25 और 26 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस भी पहुंच सकता है. नमी के बाद कोहरा ज्यादा होता है इसलिए ज्यादा कोहरे की आशंका है.
बात उत्तरी भारत की करें तो पंजाब ,हरियाणा में स्थिति बेहतर है. दिन में बादस नहीं रहते लेकिन कुछ ही दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से बारिश का अनुमान है. उत्तर प्रदेश और बिहार में दिन के समय में तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहता है. वहीं दक्षिणी भारत में बारिश या वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का कोई असर देखने को नहीं मिलेगा.
जानें क्या रहेगा पूरे हफ्ते हालइस पूरे हफ्ते मौसम के हाल की बात करें तो 21 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही हल्के बादल छाए रहेंगे और शाम या रात को हल्की बारिश का भी अनुमान है. वहीं 22 जनवरी को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी लेकिन अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है जिसका असर ठंड पर पड़ेगा. दिन सर्द रहेगा और हवा की रफ्तार भी तेज होगी. 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के अनुमान जताए गए हैं. इस दिन भी हल्की बारिश के आसार हैं.
23 जनवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. हल्के बादल बने रहेंगे साथ ही बूंदाबांदी का भी अनुमान है.
24, 25 और 26 जनवरी के लिए यह हैं मौसम के अनुमान24 जनवरी को तीन दिन हुई हल्की बारिश का असर न्यूनतम तापमान में देखने को मिलेगा. न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने के आसार हैं वहीं अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस पर ही कायम रह सकता है. इस दिन बारिश का अनुमान नहीं है लेकिन पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं और कोहरे की आशंका है.
इसके साथ ही 25 जनवरी को न्यूनतम तापमान गिर कर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. आसमान साफ रहने की उम्मीद है लेकिन सुबह के वक्त गहरे कोहरे की आशंका है. बात 26 जनवरी की करें तो इस दिन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है वहीं अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. पूरे दिन आसमान साफ रहेगा लेकिन बीते सुबह के वक्त गहरा कोहरे के आसार हैं.