Corona Vaccination Update: देश में इस समय कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार की तरफ से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का अभियान चल रहा है. यही कारण है कि देश में अब तक 158 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. इनमें से सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन यूपी में हुआ है. यूपी में कुल 23.65 करोड़ डोज दिए गए हैं. यूपी के बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां 14. 42 करोड़ डोज लग चुके हैं.


इसके बाद पश्चिम बंगाल में 11.56 करोड़ डोज पड़ चुके हैं. वहीं मध्य प्रदेश में 10.79 करोड़ तो बिहार में 10.78 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं. वैक्सीनेशन के मामले में टॉप शहरों की बात करें तो दिल्ली पहले नंबर पर है, जहां 2. 88 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसके बाद मुंबई में 1.88 करोड़, बेंगलुरु में 1.61 करोड़, कोलकाता में 0.91 करोड़ और चेन्नई में भी 0.91 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लग चुके हैं.


इन राज्यों और शहरों में कोरोना वैक्सीन लेने के मामले में कहां पुरुष आगे हैं तो कहीं महिलाएं आगे दिख रही हैं. यूपी में 2011 की जनगणना के हिसाब से देखें तो वैक्सनी लेने के मामले में आगे दिख रही हैं लेकिन यहां भी पुरुषों के मुकाबले कम है. एक नजर डालते हैं सभी आंकड़ों पर...


सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले इन राज्यों में 1,000 पुरुषों की तुलना में इतनी महिलाओं के लगे डोज



  • सबसे पहले यूपी से शुरू करते हैं, जहां 2011 की जनगणना के मुताबिक 1,000 पुरुषों के मुकाबले 912 महिलाएं थीं. वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो 1,000 पुरुषों की तुलना में अब तक 936 महिलाओं को डोज लगे हैं.

  • महाराष्ट्र में 2011 की जनगणना के अनुसार 1,000 पुरुषों के मुकाबले 929 महिलाएं थीं. लेकिन वैक्सीनेशन 1,000 पुरुषों की तुलना में अब तक 868 महिलाओं का हुआ है.

  • पश्चिम बंगाल में 2011 की जनगणना के मुताबिक 1,000 पुरुषों पर 950 महिलाएं थीं, जबकि 1,000 पुरुषों की तुलना में 1,028 महिलाओं को वैक्सीन के डोज लगे हैं.

  • मध्य प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार 1,000 पुरुषों पर 931 महिलाएं थीं. यहां 1,000 पुरुषों की तुलना में 918 महिलाओं को डोज दिए गए हैं.

  • बिहार में 2011 की जनगणना के हिसाब से 1,000 पुरुषों पर 918 महिलाएं थीं. लेकिन पुरुषों के मुकाबले 1,048 महिलाओं को डोज लगे हैं.


सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले इन टॉप-5 शहरों में 1,000 पुरुषों की तुलना में इतनी महिलाओं को लगे डोज



  • दिल्ली में 2011 की जनगणना के मुताबिक 1,000 पुरुषों की तुलना में 868 महिलाएं थीं. वैक्सीनेशन 1,000 पुरुषों के मुकाबले 742 महिलाओं का ही हुआ है.

  • मुंबई में 2011 की जनगणना के अनुसार 1,000 पुरुषों के मुकाबले 832 महिलाएं थीं. 1,000 पुरुषों की तुलना में अब तक 694 महिलाओं को ही डोज लगे हैं.

  • बेंगलुरु में 2011 की जनगणना के मुताबिक 1,000 पुरुषों पर 916 महिलाएं थीं. लेकिन वैक्सनीशन की बात करें तो पुरुषों के मुकाबले अब तक 810 महिलाओं को ही डोज लगे हैं.

  • कोलकाता में 2011 की जनगणना के मुताबिक 1,000 पुरुषों की तुलना में 908 महिलाएं थीं. यहां 1,000 पुरुषों पर अब तक 812 महिलाओं का वैक्सीनेशन हुआ है.

  • चेन्नई में 2011 की जनगणना के अनुसार 1000 पुरुषों पर 989 महिलाएं थीं. लेकिन वैक्सनीशन की बात करें तो अब तक 821 महिलाओं को डेज लगे हैं.


(नोट- सभी आंकड़े 18 जनवरी 2022 तक के हैं.)


ये भी पढ़ें-


SC on OBC Reservation: NEET-PG में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आज आया बड़ा फैसला


UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद