Delhi Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. शनिवार की तुलना में रविवार को 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 16 रहने का अनुमान है. आने वाले हफ्ते में पारा और गिरने की संभावना है, ऐसे में ठंड भी बढ़ जाएगी. आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही धूंध और धुएं की वजह से दृश्यता में कमी देखने को मिलेगी. बारिश की संभावना बहुत कम है.


वहीं हवा की रफ़्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा चलने का अनुमान है. मौसम में 57 से 69 प्रतिशत की नमी रहेगी. UV घातांक सुबह में 10 में से 6 जबकि शाम में 10 में शुन्य रहने का अनुमान है. दिल्ली में दिन छोटी और रात लंबी होती जा रही है. आज सूर्योदय 06:37 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:31 पर हुआ. आने वाले दिनों ये और कम होगा, साथ ही अगले सप्ताह में बारिश की संभावना भी ज्यादा दिखाई दे रही है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो ठंड तो बढ़ेगी ही, साथ ही धूंध में कमी आएगी. इस समय मौसम ज्यादा साफ नहीं है लेकिन आने वाले सप्ताह में मौसम भी साफ रहेगा और धूप निकलेगी.


दिल्ली में प्रदूषण में कोई कमी नहीं देखी जा रही है और स्थित ख़राब ही है. दीवाली पर जमकर पटाखे फूटे थे, जिसके बाद प्रदूषण का लेवल और बढ़ गया है. पहले से ही ख़राब चल रही हवा और ख़तरनाक हो चुकी है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस समय 421 है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.


पीएम2.5 शनिवार के मुकाबले कम दर्ज़ हुए हैं. पीएम2.5 मानक 305.94 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक आ गया है. इससे पहले शनिवार को यह 367.51माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर जा पहुंचा था. 


यह भी पढ़ेंः 


AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पोलार्ड बोले- एक युग का अंत हुआ, अब नए सिरे से शुरूआत करनी होगी


T20 WC 2021: पाकिस्तानी फैंस पर बरसे हरभजन सिंह, बोले- पाक के खिलाफ भी 210 रन बना सकती है टीम इंडिया