West Indies Cricket: आईसीसी 2021 टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) से बाहर होने से निराश वेस्टइंडीज (WI) के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शनिवार को स्वीकार किया कि यह कैरेबियाई टीम के लिए ‘एक पीढ़ी का अंत’ है. अब वेस्टइंडीज को दूसरी टीमों को हराने के लिए नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है. इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों में से केवल एक जीत ही दर्ज कर पाई. वेस्टइंडीज को अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट से शिकस्त मिली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की 89 रनों की नाबाद पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत दर्ज कर ली.  


ड्वेन ब्रावो ने खेला अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 
इस मैच के साथ ही ड्वेन ब्रावो का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हुआ, जबकि कयास लगाये जा रहे हैं कि दिग्गज क्रिस गेल का यह वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मुकाबला था. टीम आईसीसी रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गयी, जिससे टीम अगले टी20 विश्व कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं करेगी. अब टीम को अगले विश्व कप में सुपर 12 में पहुंचने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे. 


मैच के बाद क्या बोले कीरोन पोलार्ड 
टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, "कुल मिलाकर यह एक निराशाजनक अभियान रहा. बल्लेबाजी के मामले में हमने कुछ भी अच्छा नहीं किया है. हमारी गेंदबाजी ठीक है लेकिन बहुत अच्छी नहीं है. यह एक पीढ़ी का अंत है,  कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमारी टीम और दुनिया भर में टी20 क्रिकेट के लिए अच्छा काम किया है." 


उन्होंने कहा, ‘‘ हमें एक टीम के तौर पर  बहुत गर्व है. हमें देखना होगा कि हम टी20 क्रिकेट कैसे खेलते हैं. हमने महसूस किया है कि शीर्ष चार में से एक खिलाड़ी को जितना संभव हो उतना लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी. हमें फिर से सिफर से शुरू करना होगा. यह वास्तव में एक शानदार दिन था. जिस तरह से एविन लुईस खेल रहे थे उसे देखकर मुझे लगा कि यह एक मुश्किल दिन होगा. लेकिन जिस तरह से वार्नर ने तेज शुरुआत की और अपनी पारी को आगे बढ़ाया वह कमाल का था. इससे मार्श को क्रीज पर टिकने का समय मिला. वह लंबे समय से एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं. यह समझ में परे है कि लोग उन पर संदेह क्यों करते हैं.’’


मैच के बाद क्या बोले डेविड वॉर्नर
मैन ऑफ द मैच डेविड वार्नर ने कहा कि उन्होंने अपना नैचुरल खेल खेला. उन्होंने कहा, ‘‘ इस पारी से संतुष्टि मिली है. मुझे अपना नैचुरल खेल खेलना था. यह पहली दो गेंदों पर बड़ा शॉट खेलने के बारे में था, जिसमें मैं सफल रहा. हमारे गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. हमें पता था कि वे आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे और प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करेंगे.’’ वार्नर ने इस मौके पर ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने  भविष्य की पीढ़ी के लिए मानक स्थापित किया है. उन्होंने कहा, ‘‘ डीजे (ब्रावो) ने भविष्य के खिलाड़ियों के लिए एक मानक स्थापित किया है. क्रिस गेल ऐसे है जिससे मैं प्रेरणा लेता हूं.’’


यह भी पढ़ेंः


T20 WC 2021: पाकिस्तानी फैंस पर बरसे हरभजन सिंह, बोले- पाक के खिलाफ भी 210 रन बना सकती है टीम इंडिया


ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 190 रनों का लक्ष्य, जानिए कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट