Delhi Weather Update: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहाना बने रहने की उम्मीद है. इस बीच दिल्ली वालों के लिए बुधवार (18 जून) का दिन प्रदूषण के मामले में बेहद ही राहत भरा रहा. पिछले करीब साढ़े आठ महीने में राष्ट्रीय राजधानी में सबसे साफ हवा रिकॉर्ड की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को AQI गिरकर 81 पर आ गया और दिल्ली में बीते 261 दिनों में सबसे साफ हवा दर्ज की गई.

दिल्ली के मौसम में बदलाव की वजह से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. पिछले साल सितंबर के महीने में दिल्ली में सबसे साफ हवा दर्ज की गई थी. 29 सितंबर 2024 को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 76 अंक रिकॉर्ड किया गया था, जिसे 'संतोषजनक' कैटेगरी में रखा जाता है. 

51 से 100 के बीच AQI ‘संतोषजनक’

सीपीसीबी के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है. दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 94 प्रतिशत दर्ज की गई.

दिल्ली में 19 जून के लिए येलो अलर्ट जारी

आईएमडी के मुताबिक 18 जून से 24 जून तक क्षेत्र में लगातार बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग ने 18 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जबकि 19 जून को येलो अलर्ट जारी रहेगा.

मौसम विभाग ने 18 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ-साथ तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी दी थी. इसी तरह 19 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. इस दिन भी शाम के वक्त हल्की बारिश हो सकती है.

कल दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

वहीं, दिल्ली में 20 जून को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है. शाम और रात के समय तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ बारिश की भी संभावना है.

21 जून को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन हल्की बारिश और गरज के साथ बादलों की मौजूदगी से राहत की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दिन बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ कुछ जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं.