Delhi News: उत्तरी दिल्ली (North Delhi) के कई इलाकों में सोमवार को लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ी. इसकी वजह वाटर लाइन का मेंटेनेंस कार्य था. यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने बयान जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि कई घंटों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई. जल बोर्ड का कहना है कि शक्तिनगर के घंटाघर के पास दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी (DMRC) 700 मिलीमीटर व्यास वाली जल लाइन का इंटरकनेक्शन कर रहा है जिस वजह से जल आपूर्ति बाधित हुई. 


इंटरकनेक्शन के लिए 12 घंटे के शटडाउन की जरूरत थी. इसी के तहत सोमवर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शटडाउन करने का फैसला किया गया था. इस 12 घंटे के शटडाउन के कारण कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई. हालांकि जल बोर्ड ने यहां के निवासियों से पानी स्टोर कर रखने को कहा था. यह भी  बताया गया था कि अनुरोध पर वाटर टैंकर की सुविधा भी इलाके में मौजूद रहेगी. 


दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार, ''पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण कमला नगर, रूप नगर, जवाहर नागरह, न्यू चंद्रावल विलेज, शक्ति नगर, सिंधोरा कलां (कुछ हिस्से में), संजय नगर (कुछ इलाके में), मल्का गंज समेत कुछ अन्य इलाके प्रभावित रहे. स्थानीय निवासियों से पहले ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने के लिए कहा गया था.''


23 जनवरी को इन इलाकों में पानी की सेवा रहेगी प्रभावित


घंटा घर, शक्ति नगर के पास डीएमआरसी लिमिटेड की तरफ से वाटर लाइन के इंटरकनेक्शन के चलते 23.01.2024 को सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक 12 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा. लोगों को सलाह दी गई है कि वे पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें. इस दौरान कमला नगर, रूप नगर, जवाहर नगर, न्यू चंद्रावल विलेज, शक्ति नगर, सिंधोरा कलां (आंशिक रूप से), संजय नगर (आंशिक रूप से) और मलका गंज आदि इलाके प्रभावित रहेंगे.






कुछ दिन पहले इन इलाकों में हुई थी दिक्कत
इससे पहले सोनिया विहार ट्रीटमेंट प्लांट में मेंटेनेंस का काम चल रहा था तब 18 और 19 जनवरी को भी कई इलाकों में पानी की किल्लत को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी. लोगों से अपील की गई थी कि पानी जमा कर रख लें. जल बोर्ड की ओर से कहा गया था कि 16 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इस दौरान कैलाश नगर, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, ओखला, सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, श्याम नगर कॉलोनी, शाहपुर जट, सरिता विहार, मालवीय नगर, छकरपुर और एनडीएमसी समेत कई इलाकों में लोगों से पानी स्टोर कर रखने की अपील की गई थी. 


ये भी पढ़ें- Sharjeel Imam: क्या शरजील इमाम को देशद्रोह मामले में मिलेगी जमानत? कड़कड़डूमा कोर्ट में होगी सुनवाई