Delhi News: देश राजधानी दिल्ली में पीने के पानी की किल्ल्त लंबे समय से लोगों के लिए समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या गर्मियों के मौसम में और भी गहरा जाती है. हालांकि, दिल्ली सरकार इससे निपटने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि अगले दो से तीन वर्षों में दिल्ली वालों की पानी की दिक्क्त खत्म हो जाएगी. इसके लिए वो कई उपायों पर अमल कर रहे हैं. सरकार की इस कवायद से बवाना के लोगों को बहुत जल्द पानी की किल्ल्त से राहत मिलने वाली है. 


दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने बवाना में पानी की क्षमता को बढ़ाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है, जिसके बाद यहां पानी की आपूर्ति की क्षमता 5 एमजीडी तक बढ़ जाएगी. जिससे लोगों को पहले से ज्यादा और बेहतर तरीके से पानी मिल पाएगा. दरअसल, डीजेबी ने बवाना में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी के अतिरिक्त उत्पादन के लिए 15 ट्यूबवेल लगाए हैं, जिसे अगले सप्ताह तक बिजली कनेक्शन से जोड़ दिया जाएगा. बिजली कनेक्शन का काम पूरा होते ही पानी चालू हो पाएगा. नए ट्यूबवेल से 2.5 एमजीडी से ज्यादा पानी का अतिरिक्त उत्पादन हो सकेगा.


बवाना प्लांट की क्षमता में होगी 5 MGD की बढ़ोतरी


बवाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरिक्षण के दौरान डीजेबी के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि रीसाइक्लिंग प्लांट और ट्यूबवेल से बवाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता पांच एमजीडी तक बढ़ जाएगी, जिससे प्लांट की क्षमता 20 एमजीडी से बढ़कर 25 एमजीडी हो जाएगी. वहीं, रीसाइक्लिंग प्लांट, ट्यूबवेल और प्लांट के अपग्रेड होने से बवाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कुल क्षमता 40 एमजीडी हो जाएगी. प्लांट के निरिक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट में पानी को साफ करने और पानी की गुणवत्ता की जांच करने की कार्यप्रणाली का भी निरिक्षण किया.


हैदरपुर की तर्ज होगा बवाना प्लांट अपग्रेड


सोमनाथ भारती ने बताया की बवाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नरेला, मुंडका और बवाना विधानसभा क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है. इन इलाकों के लोगों को बवाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के उत्पादन की क्षमता बढ़ने से पहले से ज्यादा और बेहतर तरीके से पानी की आपूर्ति की जा सकेगी. उन्होने बताया की हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की तर्ज पर जल बोर्ड बवाना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है, जिससे की प्लांट में पानी का उत्पादन बढ़ाया जा सके. इस प्लांट से वर्तमान में 20 एमजीडी पानी का उत्पादन किया जा रहा है, जो अपग्रेड होने के बाद 40 एमजीडी तक पहुंच जाएगी.


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली के व्यापारियों से केजरीवाल सरकार कर रही सौतेला व्यवहार, वीरेंद्र सचदेवा बोले- चुनाव होते ही...