CM Arvind Kejriwal Letter To LG: पानी के बढ़े हुये बिलों को लेकर सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने LG की 7 पन्नों की खुली चिट्ठी का जवाब 7 पन्नों की खुली चिट्ठी से दिया. अरविंद केजरीवाल ने लिखा "आपकी चिट्ठी की भाषा पढ़ कर मुझे बहुत दुख हुआ.  संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति की तरफ से दूसरे व्यक्ति के लिए ऐसी अपमानजनक भाषा स्वीकार्य नहीं है."


सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा कि, आप कह रहे हैं पानी के बिल से जुड़ा कैबिनेट नोट आपकी जानकारी में नहीं आया, जबकि एक से ज्यादा बार खुद मैंने आपके साथ इस मामले पर चर्चा की है और आपके संज्ञान में लाया है कि दिल्ली जल बोर्ड शहरी विकास विभाग और वित्त विभाग कैबिनेट में प्रस्ताव न लाकर संवैधानिक संकट खड़ा कर रहे हैं. आपके पिछले दो साल के कार्यकाल में जो मैंने देखा वह पहले कभी नहीं देखा था.  मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां और टेस्ट बंद कर दिए गए थे. किराया और बिजली बिल का भुगतान भी बंद कर दिया गया था.


बसों में तैनात बस मार्शल हटा दिए गए- सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने लिखा "सितंबर 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक अस्पतालों में ओपीडी काउंटर पर से स्टाफ भी हटा दिया गया था. दिल्ली में जगह-जगह पर सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं क्योंकि सात महीने से दिल्ली जल बोर्ड को पैसा जारी नहीं किया गया. DTC के पेंशन धारकों को में से दिसंबर तक पेंशन नहीं मिली क्योंकि वित्त विभाग ने फंड रोक दिए. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में तैनात बस मार्शल हटा दिए गए. साल 1993 में जब से दिल्ली में सरकार बनी है तब से ऐसा पहली बार हुआ है और वह भी पिछले दो सालों में जब से आप उपराज्यपाल बने हैं"


कई बार दोषी अफसरों पर कार्रवाई के लिए कहा- सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री ने लिखा कि, मैं जब अफसर को बुलाकर पूछता हूं क्यों वह पैसा रोक रहे हैं और क्यों बिना मतलब फाइलों पर आपत्ति लगा रहे हैं तो वह कहते हैं कि उनको ऐसा करने के लिए उपराज्यपाल ने धमकी दी है. अफसर बताते हैं कि उनको कहा गया है कि अगर वह चुनी हुई सरकार के साथ सहयोग करेंगे तो उनको विजिलेंस इंक्वारी, अनुशासनात्मक कार्रवाई, निलंबन, सीबीआई जांच, और ED गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है. मैंने आपसे कई बार दोषी अफसरों पर कार्रवाई करने के लिए कहा लेकिन आपने किसी एक भी अफसर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की. 


सीएम केजरीवाल ने लिखा "सर्विस और विजिलेंस आपके पास है इसलिए दोषी अफसरों पर कार्रवाई करने का अधिकार भी आपके पास है, लेकिन जब आप कार्रवाई नहीं करते तो मेरे मन में शक पैदा होता है कि क्या यह सब आपके निर्देश पर ही हो रहा है. मैं यह सोचने को मजबूर हूं कि दिल्ली में काम केवल इसलिए रोका जा रहा है ताकि आम आदमी पार्टी को बदनाम किया जा सके और केंद्र की बीजेपी सरकार के हितों को बढ़ावा दिया जा सके."


सीएम केजरीवाल ने LG से किया निवेदन
मुख्यमंत्री ने लिखा कि मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं है इसलिए आपसे एक बार फिर निवेदन करता हूं की कम से कम एक अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके नजीर पेश करें जिससे पूरे प्रशासनिक मशीनरी में व्यवस्था बने.  इससे यह संदेश जाएगा कि मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल दिल्ली के लोगों के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.  इससे यह सुनिश्चित होगा कि दिल्ली सरकार में सभी अधिकारी दिल्ली के लोगों का काम रोकने की बजाय उनके हित में काम करेंगे.


ये भी पढ़ें-Delhi News: अनजान लोगों को लिफ्ट देने वाले हो जाएं सावधान! दिल्ली के 'बंटी-बबली' ने फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम