Delhi News: दिल्ली में महंगाई की मार झेल रही दिल्ली की जनता को एक और झटका लगता दिख रहा है. राजधानी में टमाटर के साथ-साथ कई हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आम लोगों के थाली का स्वाद भी अब फीका हो जाएगा. बाजारों में सब्जी लेने के लिए पहुंचे लोग हैरान और चिंतित हैं कि अचानक सब्जियों के दाम इतने क्यों बढ़ गए. आम लोग अभी इस उम्मीद में बैठे थे कि उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी. इसके उलट सब्जियों के बढ़ते दामों की वजह से सीधे उनके महीने भर के बजट पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है.


फिलहाल, दिल्ली के बाजारों में टमाटर के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. खाने की ज्यादातर सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर 60 से 65 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा हैं. वहीं हरी सब्जियां भी दाम बढ़ोतरी के मामले में पीछे नहीं है. करैला, परवल के दाम 60-60 रूपये प्रति किलोग्राम है. गर्मी के मौसम में ज्यादातर घरों में बनाए जाने वाला तोरी और भिंडी भी इस समय सस्ता हुआ करता था, लेकिन उसके दामों में भी अधिक उछाल देखा जा रहा है. वर्तमान बाजार में 45 से 50 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. 


अदरक 400 रुपये किलो


बतौर मसाले चाय में प्रयोग किए जाने वाला अदरक इस समय 400 रूपये किलो है, जो हैरान करने वाला है. वहीं आलू का दाम 20 से 25 रूपये किलो है. बढ़ते दामों की वजह से सब्जियों को खरीदने के लिए ग्राहकों ने अपने बजट को संतुलित करते हुए सब्जियों को खरीदने की मात्रा को कम कर दिया है.


टमाटर ने बिगाड़ा किचन का बजट


पटपड़गंज के सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे ग्राहक वैभव प्रताप सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि बीते 2 से 3 दिनों से सब्जी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. सामान्य तौर पर इस सीजन में सब्जी के दाम में ऐसी बढ़ोतरी हैरान करने वाला है. घर के तीन से चार सदस्यों के लिए 1 दिन की सब्जी खरीदने में 150 से 200 रुपए खर्च हो रहे हैं. सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी बताता है कि पहले की तुलना में आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ा है. हम अभी उम्मीद कर ही रहे थे कि महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन बढ़ते सब्जी के दाम खासतौर पर मध्यम वर्गीय परिवार के लिए एक और चुनौती बन गया है. महीने भर के बजट को संतुलित करना अब बेहद मुश्किल हो चुका है.


यह भी पढ़ेंः Pragati Maidan Tunnel Heist: प्रगति मैदान लूट के चारों आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन पहले मेहसाणा के कारोबारी से की थी लाखों की लूट