Delhi Vaccination News: राष्ट्रीय राजधानी 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज कल से लगनी शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कल यहां 4,500 से ज्यादा बच्चों को कोरोनो वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.  


इतने बच्चे पहुंचे वैक्सीनेशन सेंटर
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार कल यानि सोमवार को दिल्ली में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के पात्र 20,998 किशोरों में से 4,576 शहर भर के केंद्रों पर पहुंचे. उत्तर-पूर्वी दिल्ली ने सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच 1,282 सेकंड की खुराक दी, जो शहर के 11 जिलों में से सबसे अधिक है. इसके बाद दक्षिण-पश्चिम जिले में 624 सेकंड शॉट दिए गए.


कहां लगी कितनी डोज?
इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली में 129, पूर्वी दिल्ली में 400, नई दिल्ली में 379, उत्तरी दिल्ली में 118, उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 381 और शाहदरा में 337 बच्चों को दूसरी डोज दी गई. दक्षिणी दिल्ली जिले में 268 बच्चों को दूसरा डोज दिए गया, जबकि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 284 डोज लगे. इस बीच, पश्चिमी दिल्ली में 374 बच्चों को सोमवार को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. 


ये भी पढ़ें


Delhi: सरकारी स्कूल में असुविधा देख इंग्लैंड में पढ़ने वाली इनायत ने बदल डाली उसकी तस्वीर, जानें बदलाव की शानदार कहानी


Delhi Corona News: दिल्ली में खत्म हो गया है कोरोना का सबसे बुरा दौर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स