Delhi University Masters Program Fees Structure & Admission Process: ग्रेजुएशन करने के बाद अगर दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं और फीस का अंदाजा नहीं है तो हम आपकी मदद किए देते हैं. देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक माने जाने वाली डीयू में एडमिशन (DU Admissions 2022) के लिए छात्रों के बीच अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिलता है. प्रोफेशनल या रिसर्च तो क्या जब डीयू से सिंपल ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया जाता है तो इसकी वैल्यू बहुत बढ़ जाती है. आइये जानते हैं डीयू के मास्टर्स प्रोग्राम (Delhi University Master’s Program) में एडमिशन के लिए कितनी फीस देनी होगी और किस कोर्स के लिए एडमिशन प्रॉसेस (DU Master’s Program Admission 2022) क्या है. पहले बात करते हैं बेसिक कोर्सेस यानी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में मास्टर्स करने के लिए क्या फीस (Delhi University Master’s Program Fee Structure) देनी होगी.  


इतनी है डीयू के मास्टर्स प्रोग्राम की फीस –


दिल्ली यूनिवर्सिटी के मास्टर प्रोग्राम की फीस की अगर बात की जाए तो ये फील्ड के हिसाब से अलग है और इनमें एडमिशन का प्रॉसेस (Delhi University Master’s Program Fees Structure & Admission Process) भी उसी हिसाब से डिफरेंट  है.


एमएससी – डीयू से एमएससी 99 कोर्सेस में की जा सकती है. इसकी फीस 4 हजार रुपए से लेकर 70 हजार रुपए तक कोर्स के हिसाब से है. इसके लिए कैंडिडेट को डीयूईटी परीक्षा पास करनी होती है.


एमए – डीयू से एमए 180 से अधिक कोर्सेस में किया जा सकता है. इसके लिए दो से पांच साल तक की फीस 9 हजार से 48 हजार रुपए तक कोर्स के हिसाब से है. इसमें चयन डीयूईटी के माध्यम से होता है.


एमकॉम – दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमकॉम 17 कोर्सेस में किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी डीयूईटी परीक्षा पास करनी होगी और इसकी फीस दो साल के लिए 11 हजार से 39 हजार रुपए तक है.


एमबीए – डीयू के एमबीए कोर्स में 6 विषयों में एडमिशन लिया जा सकता है. ये पीजीडीएम के लिए भी लागू होता है. इसमें एडमिशन कैट परीक्षा के स्कोर के आधार पर होता है. इसकी फीस 20 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक है.


यह भी पढ़ें:


Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी से लेना चाहते हैं बैचलर्स की डिग्री? जानें क्या है फीस स्ट्रक्चर और किस आधार पर होगा एडमिशन


Delhi Schools: छुट्टियों के बाद खुलने वाले हैं दिल्ली के स्कूल, बढ़ते कोविड केसेस के बीच अभिभावकों ने रखी ये मांग


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI