Delhi Weather Forecast: दिल्ली में अभी भी मानसून का इंतजार है और इसी बीच पारा लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते गर्मी ने हाल बेहाल किया हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों में दिल्ली में मानसून दस्तक दे सकता है लेकिन उससे पहले तापमान में बढ़ोतरी होगी और भीषण गर्मी पड़ेगी. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद राजधानी में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री तक पहुंच गया था लेकिन अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


राजधानी में पड़ रही है भीषण गर्मी
तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही दिन में तेज धूप और लू के थपेड़े पढ़ रहे हैं हालांकि बादल छाए हुए हैं. लेकिन उससे गर्मी पर कुछ खासा असर नहीं पड़ रहा है तापमान लगातार 40 डिग्री तक बना हुआ है. मौसम विभाग के लोकल वेदर फोरकास्ट इंडेक्स के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को भी तापमान में गिरावट की कुछ उम्मीद नहीं है. हालांकि मंगलवार से दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो सकता है जिसके बाद न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा हालांकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास से बने रहने का अनुमान है.


कल से मानसून दे सकता है दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून यानी मंगलवार से राजधानी में मानसून दस्तक देगा और बारिश का दौर शुरू हो जाएगा जिसके बाद 2 जुलाई तक दिल्ली में अच्छी बारिश होगी, जिसके बाद अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी न्यूनतम तापमान जहां 25 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किए जाने की आशंका है, तापमान में गिरावट के साथ ही दिल्लीवासियों को गर्मी से भी राहत मिलेगी, हालांकि अभी लू के थपेड़े और चिलचिलाती हुई धूप लोगों को भीषण गर्मी का एहसास करा रही है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: अब AIIMS के डॉक्टर दिलाएंगे नशे से छुटकारा, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर शुरू हुई मुहिम


Delhi News: दिल्ली वालों को बड़ी सौगात, अब ई-साइकिल पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ