Delhi University Extends Date Of Registration: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके तहत एडमिशंस की पहली लिस्ट 18 अक्टूबर 2022 के दिन जारी होगी. यही नहीं यूनिवर्सिटी ने सीएसएएस फेज वन और फेज टू के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट भी कल शाम 4.59 बजे तक के लिए आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी कारण से अब तक पंजीकरण न करा पाए हों, उनके पास एक मौका और है. वे कल यानी 12 अक्टूबर 2022 दिन बुधवार को शाम पांच बजे के पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


क्या कहना है यूनिवर्सिटी का –


इस बारे में यूनिवर्सिटी का कहना है कि, “उम्मीदवारों को इस विस्तार अवधि का लाभ उठाने की सलाह दी जाती है और वे उनके लिए उपलब्ध प्राथमिकताओं पर फिर से विचार कर सकते हैं. उन्हें कॉलेज प्रोग्राम रेफरेंस काउंट का संदर्भ लेना चाहिए और उसी के अनुसार प्रोग्राम और कॉलेजों का चयन करना चाहिए.”


करेक्शन विंडो भी खुली है –


डीयू ने सीएसएएस फेज वन और फेज टू के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन विंडो भी खोली है. ये करेक्शन विंडो 12 अक्टूबर को शाम 4.59 बजे से लेकर 13 अक्टूबर तक खुली रहेगी. इस बारे में यूनिवर्सिटी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि ये वन टाइम फैसिलिटी है जिसके तहत ओबीसी, एनसीएल, एससी, एसटी, माइनॉरिटी, पीडब्ल्यूबीडी और सीडब्ल्यू कैंडिडेट्स को अपने डॉक्यूमेंट्स रीलोड करने का एक मौका दिया जा रहा है.


ये लिस्ट भी होगी जारी –


डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि सीएसएएस राउंड की घोषणा से पहले, विश्वविद्यालय एक 'सिम्युलेटेड' सूची जारी करेगा, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने वांछित कॉलेज में किसी विशेष कार्यक्रम में प्रवेश पाने की संभावना का आंकलन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि 'सिम्युलेटेड' सूची 14 अक्टूबर को घोषित की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों को अपनी पसंद को फिर से व्यवस्थित करने के लिए दो और दिन दिए जाएंगे. वरीयता परिवर्तन विंडो 16 अक्टूबर शाम 4:59 बजे तक एक्टिव रहेगी.


ऐसे बढ़ेगा आगे का कार्यक्रम –


पहली आवंटन सूची 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे घोषित की जाएगी, और छात्रों को 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 21 अक्टूबर को शाम 4:59 बजे तक अपनी आवंटित सीट को स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा. साथ ही, कॉलेज 22 अक्टूबर तक आवेदन को सत्यापित और स्वीकृत करेंगे. शाम 5 बजे ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है, और रिक्त सीटों को 25 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रदर्शित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


 


Delhi Weather News: दिल्ली में टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, अक्टूबर में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश


Delhi: दिल्ली में 300 से अधिक प्रतिष्ठान अब 24 घंटे खुले रहेंगे, अपराध रोकने के लिए पुलिस बढ़ाएगी गश्त