Delhi News: दिल्ली में आज भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे मैच (One Day International) खेला जाएगा. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. यह दिन-रात का मैच है. मैच करीब डेढ़ बजे शुरू होगा. इस मैच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने खास इंतजाम किए हैं. इस मैच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों के चलने का समय बढ़ा दिया है. मेट्रो ट्रेनें मैच को देखते हुए करीब 49 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी.


दिल्ली मेट्रो का बयान


दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान के मुताबिक रेड लाइन के रिठाला-शहीद स्थल सेक्शन पर न्यू बस अड्डा से अंतिम ट्रेन 11 बजकबर 150 मिनट पर रवाना होगी. वहीं रिठाला से अंतिम ट्रेन रात 12 बजे रवाना होगी. वहीं येलो लाइन पर समयपुर बादली से अंतिम ट्रेन रात 11 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी. वहीं हुडा सिटी सेंटर से अंतिम ट्रेन 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी. 






ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से अंतिम ट्रेन रात 11 बजकर 25 मिनट पर और वैशाली से 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम ट्रेन रवाना होगी. इसी तरह द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी के लिए के अंतिम ट्रेन 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और वैशाली के लिए अंतिम ट्रेन 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी. 


ग्रीन लाइन मेट्रो


ग्रीन लाइन पर किर्ती नगर से अंतिम ट्रेन रात साढ़े 12 बजे, इंद्रलोक से 12 बजकर 20 मिनट पर, ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक के लिए 11 बजकर 30 मिनट पर,  ब्रिगेडियर होशियार सिंह से किर्ती नगर से रात 11 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी.वायलेट लाइन पर कश्मीरी गेट से अंतिम ट्रेन रात 12 बजे और राजा नगर से रात 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी. 


इसी तरह से पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से अंतिम ट्रेन रात 11 बजकर 40 मिनट पर और शिव विहार से रात 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. वहीं मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी से अंतिम ट्रेन रात 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. वहीं बॉटनिकल गार्डन से रात साढ़े 12 बजे अंतिम ट्रेन रवाना होगी.ग्रे लाइन पर द्वारका से अंतिम ट्रेन रात एक बजे और धनसा बस स्टैंड से रात 12 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी.


ये भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर, अब 31 दिसंबर तक पानी के बिल पर नहीं लगेगा लेट चार्ज, जानें- ताजा अपडेट


Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में अभी नहीं थमेगी बारिश, पारा 10 डिग्री तक गिरा, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?