Delhi university Bachelors Programme Fees Structure: बारहवीं के बाद जब ग्रेजुएशन करने की बारी आती है तो ज्यादातर स्टूडेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन लेने की इच्छा होता है. देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस में से एक माने जाने वाले डीयू में एडमिशन (DU Admissions 2022) के लिए मारा-मारी मची रहती है. इस साल से जहां सीयूईटी (CUET 2022) के माध्यम से एडमिशन शुरू हो रहा है वहीं एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की तादाद में कोई कमी नहीं आयी है. जानते हैं डीयू से बीए, बीएससी, बीकॉम आदि कोर्सेस (Delhi University Bachelor’s Programme) करने के लिए कितनी जेब ढीली (Delhi University Bachelor’s Programme Fee Structure) करनी होगी.


इतनी है डीयू के बैचलर कोर्सेस की फीस –


दिल्ली यूनिवर्सिटी के बैचलर कोर्सेस की फीस की अगर बात की जाए तो ये संकाय के हिसाब से अलग है और इनमें एडमिशन का प्रॉसेस (Delhi University Bachelor’s Programme Fees Structure & Eligibility) भी उसी हिसाब से भिन्न है.


बीएससी – डीयू से बीएससी 300 से अधिक कोर्सेस में की जा सकती है. इसकी फीस 11 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक कोर्स के हिसाब से है. इसके लिए कैंडिडेट को सीयूईटी या डीयूईटी परीक्षा पास करनी होती है.


बीए – डीयू से बीए एक हजार से अधिक कोर्सेस में किया जा सकता है. इसके लिए दो से पांच साल तक की फीस 8 हजार से 3 लाख रुपए तक कोर्स के हिसाब से है. इसमें  सेलेक्शन सीयूईटी, डीयूईटी के माध्यम से होता है.


बीकॉम – दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम 90 से अधिक कोर्सेस में किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को सीयूईटी परीक्षा पास करनी होगी और इसकी फीस तीन साल के लिए पांच हजार से 85 हजार रुपए तक है.


बीवोक – डीयू के बैचलर इन वोकेशनल डिग्री में 7 कोर्सेस के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसकी फीस 30 से 75 हजार रुपए तक है. सेलेक्शन सीयूईटी के माध्यम से होगा.


यह भी पढ़ें:
Rajasthan PT Teacher: राजस्थान में निकले पीटी टीचर के 5 हजार से अधिक पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस डेट पर होगा एग्जाम 


Maharashtra Sarkari Naukri: महाराष्ट्र में निकली बंपर नौकरियां, भरे जाएंगे ग्रुप बी के 800 पद, जानें सभी डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI