Delhi University Admission Criteria Changed: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन के लिए अब प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है. पहले ही तरह अब डीयू में कट-ऑफ अंकों के आधार पर एडमिशन (Delhi University Admissions 2022-23) नहीं होगा. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन (DU Admissions 2022-23) पाने के लिए कैंडिडेट का बारहवीं पास होना जरूरी है साथ ही उसे सीयूसीईटी परीक्षा (CUCET) भी निकालनी होगी. इन दोनों अर्हताओं को पूरा करने वाले छात्र डीयू में एडमिशन ले सकेंगे.


पारित हुआ सीयूसीईटी का प्रस्ताव –


अकादमिक वर्ष 2022-23 से छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला लेने के लिए केवल 12वीं कक्षा और सीयूईटी पास करना होगा. विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने शुक्रवार को अपनी बैठक के दौरान दाखिलों के लिए साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में उत्तीर्ण अंकों पर विचार करने, न कि पहले की तरह कटऑफ पर विचार करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया.


इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी -


विश्वविद्यालय ने इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के तहत दिल्ली स्कूल ऑफ एनालिटिक्स (डीएसए) गठित करने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया. परिषद ने कुछ सदस्यों की असहमति के बावजूद उच्च शिक्षा वित्त पोषण एजेंसी (एचईएफए) से ऋण लेने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया. विश्वविद्यालय की योजना है कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एचईएफए को 1,075.40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी सौंपा जाएगा.


क्या कुछ बदल जाएगा डीयू एडमिशन में –


अब डीयू में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा. इसके लिए फॉर्म एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे. अब बोर्ड रिजल्ट मान्य नहीं होगा हालांकि मिनिमम मार्क्स का नियम यूनिवर्सिटी चाहें तो रख सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: मुंबई में तकनीशियन के पदों पर निकली वैकेंसी, इस वेबसाइट से करें अप्लाई, 60 हजार होगी सैलरी 


Maharashtra Job Alert: MPSC दे रहा है ऑफिसर बनने का मौका, 100 से ऊपर पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन