Delhi University Admission 2022 On The Basis Of CUET Score: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में दाखिले की राह आसान नहीं होगी. अगर कैंडिडेट्स सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) पास कर लेते हैं तब भी इस केस में उनका कांपटीशन खत्म नहीं होगा. अगर किन्हीं दो या ज्यादा छात्रों के एक जैसे अंक आते हैं तो ऐसे में उन्हें दाखिला कैसे मिलेगा और किसे प्राथमिकता दी जाएगी ये बड़ा प्रश्न है. इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर योगेश सिंह का कहना है कि सीयूईटी में अगर दो छात्रों के एक जैसे अंक आते हैं तो टाईब्रेकर नियम का सहारा लिया जाएगा.


एक जैसे अंक होने पर किसे मिलेगा एडमिशन –


डीयू के वाइस चांसलर ने आगे कहा कि अगर सीयूईटी में कोई दो छात्र एक ही कॉलेज में एक ही कोर्स में दाखिले कि लिए आवेदन करते हैं और उनके सीयूईटी में एक जैसे अंक आते हैं तो फिर फैसला टाईब्रेकर नियम के अनुसार होगा.


क्या है टाईब्रेकर नियम –


इस नियम के तहत दो छात्रों के समान अंक होने पर उनके बारहवीं के अंक देखें जाएंगे. इसमें तीन बेस्ट विषयों के अंकों की तुलना की जाएगी. अगर अभी भी अंक बराबर रहते हैं तो पांच बेस्ट विषयों के अंकों की तुलना की जाएगी. अगर इस सूरत में भी हल नहीं निकलता है तो जिस छात्र की उम्र अधिक होगी उसे प्राथमिकता दी जाएगी. इस प्रकार टाइब्रेकर नियम के माध्यम से कैंडिडेट्स का चुनाव होगा.


12वीं के अंकों पर फिर अटक सकती है बात –


सीयूईटी के समय से लगातार ये कहा जा रहा था कि अब 12वीं के अंकों का कॉलेज एडमिशन में कोई महत्व नहीं रहा. हांलाकि जिस कंडीशन की ऊपर चर्चा हो रही है उसमें एक बार फिर से कहानी 12वीं के अंकों पर आकर टिक जाएगी. सीयूईटी रिजल्ट आने के बाद स्थितियां और साफ होंगी.


यह भी पढ़ें:


Delhi Government’s Special Coaching: अगले हफ्ते से शुरू होगी दिल्ली सरकार की स्पेशल कोचिंग, 10वीं और 12वीं के ये छात्र उठा सकेंगे लाभ 


Delhi Schools: दिल्ली के दस स्कूलों में अब क्लास में ही मिलेगी लाइब्रेरी की सुविधा, ये है योजना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI