Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने कबूतरबाजी गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. आईजीआई एयरपोर्ट से दो एजेंट फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये हैं. आरोपियों की पहचान सुबान सुब्बा और अनिल लामा तमांग के रूप में हुई है.


पश्चिम बंगाल निवासी दोनों एजेंट नेपाली मूल के दो नागरिकों को कंबोडिया भेजने की तैयारी में थे. शातिर एजेंट विदेश भेजने के लिए भारतीय कागजात से फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड और वोटर कार्ड तैयार करवाते थे. दस्तावेजों की जांच पड़ताल दोनों नेपाली नागरिकों को एयरपोर्ट की पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ में कबूतरबाजी गिरोह का खुलासा हुआ.


डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि 25-26 मार्च की रात एयरपोर्ट पुलिस ने दिनेश सुब्बा और श्याम सुब्बा नामक दो यात्रियों को पकड़ा. पूछताथ में दोनों के नेपाली नागरिक होने का पता चला. भारतीय पासपोर्ट पर बैंकॉक के रास्ते कंबोडिया जाने की फिराक में दोनों नेपाली नागरिक थे.


जांच अधिकारियों ने दोनों नेपाली नागरिकों को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जालसाजी, आपराधिक साजिश रचने और फॉरेनर्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. 


बेहतर जिंदगी-बढ़िया आय के लिए जाना चाहते थे कंबोडिया


दोनों नेपाली नागरिकों ने असली नाम हस्तमान सेलिंग और प्रबीन स्वदेन बताया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि बेहतर जिंदगी और अच्छी कमाई के लिए विदेश जाना चाहते थे. एक दोस्त ने दोनों को बताया था कि नेपाली पासपोर्ट से विदेश जाने पर अच्छे पैसे नहीं मिलते हैं.


इसलिए उन्होंने पश्चिम बंगाल के दो एजेंटों से भारतीय पहचान पत्र और पासपोर्ट बनवाने में मदद मांगी. पिछले साल भारत-नेपाल बॉर्डर को पार कर वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग पहुंचे. एजेंट ने 10 लाख रुपये में भारतीय पहचान पत्र और पासपोर्ट बनवाकर बैंकॉक के रास्ते कंबोडिया भेजने का भरोसा दिया. डील तय होने पर सुब्बा ने सहयोगी अनिल लामा की सहायता से फर्जी तरीके से वोटर आईडी-आधार कार्ड और पासपोर्ट की व्यवस्था की. 


विदेश भेजने के नाम पर कबूतरबाजी गिरोह का भंडाफोड़


दोनों नेपाली नागरिकों से खुलासे के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. मोबाइल नम्बर दोनों एजेंट के स्विच ऑफ मिले. पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी शुरू की. आखिरकार, नेपाली नागरिकों की निशानदेही पर पुलिस ने एक एजेंट सुब्बा को वेस्ट बंगाल में ठिकाने से दबोच लिया. पुलिस कबूतरबाजी गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है. 


दिल्ली के सदर बाजार के एक घर में लगी भीषण आग, दम घुटने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत