साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र के खारक गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान 50 वर्षीय प्रेम सिंह, उनकी पत्नी रजनी (45) और बड़े बेटे ऋतिक (24) के रूप में हुई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि परिवार का छोटा बेटा सिद्धार्थ (23) घर से लापता है और पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे उसका ही हाथ हो सकता है.
क्या हुआ और कौन शामिल था?
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान प्रेम सिंह (45-50 साल), उनकी पत्नी रजनी (40-45 साल) और बड़े बेटे ऋतिक (24 साल) के रूप में हुई है. पीटीआई के अनुसार, आरोपी सिद्धार्थ, जो परिवार का छोटा बेटा है, कथित तौर पर मानसिक उपचार ले रहा था.
वहीं अब तक के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिद्धार्थ ने खुद किसी को बताया कि उसने परिवार के तीनों सदस्यों की हत्या कर दी है. फिलहाल वह फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.
घर का दरवाजा खोलते ही दंग रह गई पुलिस
पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को दोपहर में कॉल मिला, जिसके बाद मैदानगढ़ी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर प्रवेश करने पर अधिकारियों ने देखा कि वहां चारों ओर खून बिखरा हुआ था.
इस बीच आरोपी सिद्धार्थ कहीं दिखाई नहीं दिया. स्थानीय पूछताछ से पता चला कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था और उसका इलाज चल रहा था. पुलिस अधिकारी अब आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और उसकी संभावित लोकेशन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया गया है. पुलिस का मानना है कि सिद्धार्थ हत्या के बाद इलाके से बाहर निकल गया होगा.
फिलहाल घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर आरोपी के व्यवहार और मानसिक स्थिति को समझने का प्रयास कर रही है.