Delhi Tree Fell On Power Lines: राजधानी दिल्ली में रविवार तड़के तेज बारिश और आंधी से दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिल गयी, लेकिन यह आंधी और बारिश दो युवकों पर कहर बन कर बरसी. आंधी-बारिश के कारण विवेकानंद मार्ग पर एक पेड़ बिजली के तारों पर गिर पड़ा, जिससे वहां पर करंट दौड़ने लगा और गहरी नींद में सो रहे दो युवक इसकी चपेट में आकर मौत की नींद में सो गए. दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे और एक ढाबे पर काम करते थे.

तड़के साढ़े 4 बजे मिली थी पेड़ गिरने से करंट लगने की सूचना

अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है, जब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि विवेकानंद मार्ग फायर स्टेशन के पास बारिश के चलते पेड़ गिर गया है और दो लड़कों को करंट लगा है. तुरंत एंबुलेंस की जरूरत है. सूचना मिलते ही आर.के. पुरम थाना के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीम भी राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई.

 कुत्ता भी आया चपेट में

नजफगढ़ के रहने वाले ढाबा संचालक सुनील (45) ने बताया कि उसके दो कर्मचारी रविंद्र (30) और भरत (25) मधुबनी, बिहार के रहने वाले थे. रोज की तरह वे ढाबे के बाहर ही सो रहे थे. देर रात आई बारिश और तेज हवाओं से एक बड़ा पेड़ टूटकर ढाबे के पास गिरा, जिससे बिजली का तार भी टूट गया और उसमें करंट दौड़ गया. जिससे उनके दोनों कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. वहीं एक कुत्ते की भी जान चली गई.

घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम की अगुवाई कर रहे एलएफ पूरण मीणा और बिजली विभाग के एलएम राकेश ने करंट की आपूर्ति को रोका और घायलों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

दोनों युवकों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की फोरेंसिक टीम और बीएसईएस के इंस्पेक्टर को मौके ओर बुला कर घटनास्थल का मुआयना कराया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी का ऐलान, राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवाओं को मिलेगा तोहफा! ये 100 कंपनियां दे रहीं नौकरी