Delhi Trafic Advisory News: पंजाब और हरियाणा के किसानों की अपनी मांगों को लेकर प्रोटेस्ट 11वें दिन भी जारी है. भारी संख्या में किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर के अलावा सिंघु बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसान आंदोलन का असर दिल्ली की ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था पर साफ तौर पर देखा जा सकता है. फार्मर्स प्रोटेस्ट ने दिल्ली पुलिस की चुनौतियों और परेशानियों में इजाफा कर दिया है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बाहर जाने आने में भारी ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 


दिल्ली पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि नाकाबंदी और जांच के कारण शहर की सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रैफिक एडवाजरी का ध्यान रखें में और नियमों को पालन करें. 


इन इलाकों में ट्रैफिक जाम की आशंका 


दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक झील खुर्द बॉर्डर, मंडी बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईवे, कालिंदी कुंज, बदरपुर, पल्ला, सूरजकुंड और कर्णी सिंह शूटिंग रेंज क्षेत्र में नाकाबंदी और जांच के कारण यातायात आज भी प्रभावित रहने की संभावना है.  हरियाणा आने और जाने के लिए लोग यातायात का मार्ग बदलकर जीरो पल्ला, सिंघू स्कूल टोल, पियाओ मनियारी, सबोली, साफियाबाद और लामपुर कर दिया गया है. हालांकि, इन सीमाओं पर पूरे दिन बड़ी मात्रा में यातायात रहता है. परामर्श में कहा गया है कि उचित जांच के बाद वाहनों को अनुमति दी जा रही है.


सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से बंद


सिंघु बॉर्डर से आगे एनएच-44 को आम यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। परामर्श के अनुसार एनएच-44, सोनीपत-पानीपत की ओर जाने वाली अन्य संबद्ध सड़कें भी प्रभावित हैं, लेकिन आम जनता के लिए खुली हैं. ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि एनएच 8 पर गुरुग्राम की ओर से आने वाले यातायात के लिए इफको चौक और शंकर चौक से एमजी रोड जाने की सलाह दी जाती है.


Delhi Weather Update: अभी से दिल्ली में तपने लगा सूरज, जानें- कब होगी बारिश?