Delhi: दशहरे का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा. इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में कई जगह रावण के पुतले जलाए जाएंगे और मेला लगेगा.इसमें आने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से मेला स्थलों के आसपास शाम चार बजे से रात आठ बजे तक वाहन न ले जाने की अपील की है.दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. उसने लोगों से इन इलाकों में अपने वाहन के साथ न जाने कीअपीली की है.


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने क्या अपील की है


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बुधवार को रामलीला मैदान और लाल किला के पास होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम में कई वीवीआईपी शामिल हो सकते हैं.इनके अलावा बड़ी संख्या में आम लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.


इसे देखते हुए नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और तुर्कमान गेट के बुधवार शाम पांच बजे से आम ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया जाएगा. हालात को देखते हुए वैकल्पिक रूट बताए जाएंगे. वहीं पंजाबी बाग के पास भी ट्रैफिक के दवाब को देखते हुए रूट डायवर्ट किया जा सकता है.


कहां-कहां हो रही है रामलीलाएं


दिल्ली में करीब 50 जगहों पर बड़ी रामलीला का आयोजन किया जाता है. इसमें लालकिला की श्री धार्मिक रामलीला. नव श्री धार्मिक रामलीला, लव-कुश रामलीला कमेटी की रामलीलाएं प्रमुख हैं. इसके अलावा रामलीला मैदान में श्री रामलीला कमेटी की ओर से आयोजन हो रहा है. इसके साथ ही द्वारका सेक्टर-3,10 और 11 में भी रामलीला का आयोजन हो रहा है.पंजाबी बाग.पूर्वी पंजाबी बाग, विकास पुरी, मधु विहार, आनंद विहार में भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने इन इलाकों में शाम छह बजे से रात 11 बजे तक विशेष इंतजाम किए हैं.


ये भी पढ़ें


IGNOU July Admissions 2022: इग्नू ने जुलाई 2022 सेशन के लिए यूजी और पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, ये है नई लास्ट डेट


Fight Against Pollution: - दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन जब्त होंगे, सरकारी वाहनों की भी खैर नहीं