Delhi Traffic Police Update: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक अपडेट जारी किया है. अगर आप भी आश्रम रोड ने लिकलने वाले हैं तो ये खबर जानना जरुरी है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने अपडेट जारी किया है कि DND से आश्रम रोड पर एक बस खराब है, जिस वजह से इस रूट पर हैवी ट्रैफिक रहेगा. कृपया इस मार्ग के प्रयोग से बचें. 






गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को लेकर भी हो चुका है डायवर्जन


बता दें कि हर साल 26 जनवरी से पहले गणतंत्र दिवस पर निकाले जाने वाली परेड की रिहर्सल की जाती है. इस बार भी यह रिहर्सल की जाएगी. जिसको लेकर नई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को रोजाना सुबह नौ बजे से 12 बजे तक की जाएगी. जिसको लेकर ट्रैफिक के ज्वाइंट सीपी विवेक किशोर ने जानकारी दी है.


यहां होगी रिहर्सल 


ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. यह रिहर्सल विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक किया जाएगा. जिसको लेकर नई दिल्ली के तमाम रूट्स में ट्रैफिक पुलिस ने बदलाव किया है. गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के दिन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरीके से बंद रहेगी. यह रिहर्सल राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी.


यह भी पढ़ें-


Delhi Corona Vaccination: कोरोना टीकाकरण अभियान को एक साल पूरा, जानें दिल्ली में अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन?


Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मौजूदा लहर पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कही ये बड़ी बात