Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कल मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मैच से पहले आधा घंटा और मैच के आधा घंटे बाद ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा. इसके साथ ही बहादुर शाह जफर मार्ग पर भारी वाहन और बसों की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू मार्ग दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड पर ट्रैफिक रहेगा. 


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह मैच के चलते सुबह 11:30 बजे से रात 11 बजे तक सड़कों का पालन करने से बचें. क्योंकि इस दिन मैच को लेकर दर्शक स्टेडियम में आएंगे इसलिए भीड़भाड़ की आशंका है. जिसमें सबसे अधिक आर/ए कमला मार्केट से राजघाट तक, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड पर ट्रैफिक हो सकता है. 



बता दें कि दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम के गेट नंबर 1,2,3,4,5,6 और 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं और इसकी एंट्री बहादुर शाह जफर मार्ग से होती है. वहीं गेट नंबर 8,9,10,11,12,13,14 और 15 स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं और इसकी एंट्री अम्बेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जेएलएन मार्ग से है. इसके अलावा गेट नंबर 16,17 और 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ स्थित हैं और इनकी एंट्री पेट्रोल पंप के पास बहादुर शाह जफर मार्ग से है.


वहीं दिल्ली में होने वाले इस मैच के चलते सभी बसें मैच से 02 घंटे पहले और मैच शुरू होने के एक घंटे बाद तक चलेंगी. इसके साथ ही इस दौरान मैच के लिए दर्शक स्टेडियम जाने के लिए दिल्ली गेट मेट्र स्टेशन के गेट नंबर 4, 5 और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3, 4 व 5 से बाहर निकलें. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का लाभ उठाएं. इसके अलावा अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें. वाहनों को सड़क किनारे पार्क करने से बचें क्योंकि इससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है.


Delhi: पानी के बकाया बिलों पर केजरीवाल सरकार का फैसला- 31 दिसंबर 2022 तक लेट फीस होगी माफ


Delhi Rain: दिल्ली में शाम को इन रूट पर सफर करने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी