Delhi News: दिल्ली के द्वारका (Dwarka) स्थित नवनिर्मित यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICEC) में गुरुवार यानी 12 अक्टूबर से पी20 सम्मेलन (P20 Summit) की शुरुआत हो रही है. इस तीन दिवसीय सम्मेलन के लिए तमाम तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. इस सम्मेलन के लिए दुनिया भर के 27 देशों के प्रतिनिधि राजधानी पहुंच चुके हैं, जिन्हें अलग-अलग होटलों में ठहराया गया है. इस सम्मेलन के लिए सदस्य देशों के प्रतिनिधि अपने प्रवास स्थान से यशोभूमि के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवायजरी जारी की है, जो 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी.


यशोभूमि के उद्घाटन के बाद यहां आयोजित होने वाला यह पहला कार्यक्रम है. इस आयोजन और इसमें शामिल हो रहे सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्यक्रम से संबंधित यातायात दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि आयोजन के दौरान जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन के साधन का इस्तेमाल करें. इस दौरान कई इलाकों में आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा, जिससे लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.



ये है पी20 सम्मेलन का कार्यक्रम


दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में 27 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इनके ठहरने की व्यवस्था लीला पैलेस होटल, ताज होटल, आईटीसी मौर्या होटल, ताज पैलेस होटल, रोजेट हाउस होटल, एयरोसिटी और जेडब्ल्यू मैरियट होटल में की गई है. तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को को अलग-अलग देशों से आए ये प्रतिनिधि सुबह अपने-अपने होटलों से यशोभूमि के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम को वापस होटल में लौटेंगे.


इसी तरह 13 अक्टूबर को भी होटल से यशोभूमि के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम को होटल लौटेंगे. वहीं देर शाम वे संसद भवन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां रात्रि भोजन के बाद वे वापस अपने प्रवास स्थान को लौट जाएंगे. अगले दिन यानी 14 अक्टूबर को वे फिर से यशोभूमि में सम्मलेन में शामिल होंगे और शाम में वापसी के बाद से 15 अक्टूबर की सुबह तक सभी प्रतिनिधि अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो जाएंगे.


इन रास्तों पर जाने से बचने की सलाह


इस दौरान सम्मेलन स्थल, संबंधित होटल और उसके आस-पास के रास्तों पर आवश्यकता अनुसार यातायात को विनियमित किया जाएगा, जिनमें जीकेपीओ-अकबर रोड, सरदार पटेल मार्ग-धौला कुआं फ्लाईओवर, परेड रोड-मेहरम नगर, पालम फ्लाईओवर रोड नं. 201 सेक्टर-1 तक, रोड नं. 210- यूईआर- धुलसिरस चौक तक, पंचशील मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, उलान बातर रोड-एनएच-48 (वाई आकार शंकर विहार के अंतर्गत), द्वारका अप्रोच रोड-पालम फ्लाईओवर और रोड नं. 224 रोड नं. 210 शामिल हैं.


पुलिस ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए इन रास्तों से बचने की सलाह दी है. वहीं यात्रा पर निकलने वाले लोगों और अस्पताल जाने वाले लोगों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि वे रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों और आईएसबीटी जाने के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलें, क्योंकि इस दौरान यातायात विनायमित किए जाने की वजह से सड़क मार्ग पर उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है. वहीं सड़कों पर वाहनों की संख्या को कम करने के लिए सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करने की अपील के साथ वाहनों केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करने के निर्देश जारी किए गए हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: दिल्ली में नकाबपोश बदमाशों ने की पेट्रोल पंप पर लूटपाट, कर्मचारी पर पिस्तौल की बट्ट से हमला