दिल्ली में कांवड़ यात्रा के चलते बीते पांच दिनों में 350 से ज़्यादा ट्रैफिक और शोर से संबंधित शिकायतें पुलिस को मिली हैं. खासकर सोमवार (21 जुलाई) से डाक कांवड़ की शुरुआत के बाद से शिकायतों में तेजी आई है. 

उन शिकायतों में भक्त तेज रफ्तार से गंगा जल लेकर शिव मंदिरों की ओर बढ़ते हैं. इस धार्मिक उत्सव के कारण राजधानी के कई प्रमुख इलाकों में जाम और शोर-शराबे की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे आम लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है.

भारी भीड़ से स्थानीय ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित- पुलिस

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, साउदर्न रेंज में अकेले सोमवार को 40 से ज्यादा कॉल्स ट्रैफिक और शोर को लेकर आईं. वहीं सेंट्रल रेंज में पांच दिनों में 25 कॉल्स तेज आवाज वाले डीजे और 50 कॉल्स ट्रैफिक जाम को लेकर दर्ज हुईं. खासकर आईटीओ, आनंद विहार, धौला कुआं, महरौली और आउटर रिंग रोड जैसे इलाकों में कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे स्थानीय ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ. पुलिस का कहना है कि ट्रकों और ट्रॉलियों पर बजते डीजे, मुख्य सड़कों पर भक्तों का रुकना और भारी संख्या में कांवड़ियों की मौजूदगी इसके मुख्य कारण हैं.

आज  सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक इन पर पाबंदी

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील इलाकों और बड़े ट्रैफिक चौराहों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं. मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट्स और ट्रैफिक कर्मियों को सक्रिय किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत हस्तक्षेप किया जा सके. 

यातायात विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कांवड़ मार्गों से बचकर वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. वहीं, सावन शिवरात्रि के मौके पर आज भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुबह 9 बजे से रात 12 बजे तक बसों और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदियां लगाई गई हैं.

इन क्षेत्रों में किए जाएंगे डायवर्जन लागू 

यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार युधिष्ठिर सेतु, बुलेवार्ड रोड, लोधियान रोड जैसे इलाकों में बसों और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. कश्मीरी गेट, जीपीओ चौक, टीस हजारी और बाहरी रिंग रोड जैसे क्षेत्रों में डायवर्जन लागू किए जाएंगे. 

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5, ISBT के बाहर और यमुना बाजार के हनुमान मंदिर के पास भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी डायवर्जन इस उद्देश्य से किए गए हैं कि मुख्य मार्गों पर भीड़ न हो और यात्रा सुचारु बनी रहे.