Life Expectancy Rate Delhi: 2015-19 के बीच की अवधि में भारत की औसत लाइफ एक्सपेक्टेंसी 69.7 वर्ष पहुंच गई है. जो वैश्विक औसत लाइफ एक्सपेक्टेंसी (72.6 वर्ष) से कम है. लेकिन अब भारत की लाइफ एक्सपेक्टेंसी रेट में दो साल का इजाफा हुआ है. भारतीयों की औसत जीवन प्रत्याशा में इजाफा होना काफी सुखद है. यह आंकड़ा सैम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) के 2015-2019 के डेटा में सामने आया. 


दो साल जोड़ने में करीब 10 साल लग गए
बता दें कि भारत में जन्म के समय लाइफ एक्सपेक्टेंसी में दो साल जोड़ने में करीब 10 साल लग गए. जबकि 1970-75 में भारत की जन्म के समय एक्सपेक्टेंसी दर 49.7 साल थी. लेकिन अगले 45 सालों के दौरान इसमें करीब 20 साल का इजाफा हुआ. 2015-19 के आंकड़ों में भारत की जीवन प्रत्याशा 69.7 वर्ष हो गई है. अगर हम राज्यों में जीवन प्रत्याशा की बात करें तो राजधानी दिल्ली ने इसमें बाजी मारी है. दिल्ली के अंदर पुरूषों में औसत लाइफ एक्सपेक्टेंसी रेट 74.3 वर्ष है, जबकि महिलाओं में यह 77.5 वर्ष है, जोकि देश में सबसे ज्यादा है.  


Noida News: यूपी में हिंसक प्रदर्शनों के बाद नोएडा में बनाया गया ऐसा प्लान, हॉटस्पॉट की पहचान कर निपटेगी पुलिस 


छत्तीसगढ़ की जीवन प्रत्याशा में सबसे पीछे
अगर पूरे देश की बात करें तो महिलाओं और पुरुषों की जीवन प्रत्याशा में अंतर बढ़ा है. जहां महिलाओं की जीवन प्रत्याशा ज्यादा है तो पुरूषों की कम है. लाइफ एक्सपेक्टेंसी रेट के मामले में दिल्ली के बाद केरल, जम्मू और कश्मीर का नंबर आता है. छत्तीसगढ़ की जीवन प्रत्याशा देश में सबसे कम है. सबसे कम लाइफ एक्सपेक्टेंसी वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश का नंबर दूसरा है. यूपी की जीवन प्रत्याशा 65.3 साल है. 


Delhi School Admissions 2022: दिल्ली के स्कूलों में EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन लेने का आखिरी मौका, लास्ट डेट में बचे हैं दो दिन