Delhi News: राजधानी दिल्ली समेत देश भर में एक बार फिर से टमाटर की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही हैं, तो वहीं अदरक-मिर्ची और धनियां भी लोगों को महंगाई का स्वाद दे रही है. बात करें अन्य सब्जियों की तो दिल्ली की मंडी में 40-50 रुपये से नीचे कोई भी सब्जी नहीं बिक रही है. वहीं फलों का राजा 'आम' टमाटर की तुलना में काफी सस्ती बिक रहा है. टमाटर जहां खुदरा भाव में 80 से 100 रुपये किलो पर लाल हो रहा है, तो वहीं आम 100 रुपये में दो से ढाई किलो तक मिल रहा है.


महंगे टमाटर और धनियां ने फीका किया लोगों का स्वाद


पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़े सब्जी मंडी केशोपुर के खुदरा सब्जी विक्रेता एबीपी न्यूज की टीम से बात करते हुए बताया कि, अदरक की कीमतें पहले से ही आसमान छू रहीं थी. वहीं अब हरी धनियां और टमाटर भी लोगों के खाने का स्वाद फीका कर रहे हैं. चार दिन पहले तक 20 से 30 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि धनियां जो कुछ दिनों पहले तक 20 से 30 रुपये पाव बिक रहा था. आज उतने पैसों में 100 ग्राम मिल रहा है. महंगे होने और खराब हो जाने के कारण मंडी में टमाटर और धनियां कम नजर आ रहे हैं.


मांग के अनुसार नहीं हो रही टमाटर की सप्लाई


ऐसा नहीं है कि टमाटर की खपत नहीं है, या मांग नहीं है. टमाटर ऐसी चीज है, जिसकी साल भर मांग बनी रहती है. लेकिन कहीं बहुत ज्यादा गर्मी तो, कहीं बेमौसम बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई. इस कारण मांग के अनुसार टमाटर की सप्लाई नहीं है. इसलिए कीमतें बढ़ी हुई हैं. इस वक़्त दिल्ली में दूसरे राज्यों से टमाटर आ रहे हैं. मांग के अनुसार सप्लाई नहीं होना और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट के बढ़ने की वजह से भी इसकी कीमत पर असर पड़ा है. वहीं अभी टमाटर के दाम और भी बढने की संभावना है.


ये हैं मंडियों में आज की कीमत


बात करें सब्जियों के थोक और खुदरा दर की तो, इस वक़्त टमाटर  65 से 75 रुपये प्रतिकिलो थोक और 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो खुदरा में बिक रहा है. जबकि अदरक 270 से 285 रुपये प्रतिकिलो थोक और 320 से 350 रुपये प्रतिकिलो खुदरा, मिर्ची 80 रुपये प्रतिकिलो थोक और 100 से 125 प्रतिकिलो खुदरा, लहसुन थोक में 70-80 रुपये प्रतिकिलो और खुदरा में 100 से 120 रुपये प्रतिकिलो और धनियां 100 से 120 रुपये प्रतिकिलो थोक और 200 रुपये किलो खुदरा बिक रहा है. आलू भी खुदरा में 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है.




यह भी पढ़ेंः Delhi Power Tariff Hike: दिल्ली में एग्रीमेंट कॉस्ट 10 साल के लिए तय, फिर क्यों बढ़े बिजली के दाम, AAP ने खुद बताई बड़ी वजह