Delhi News: लंबे इंतजार के बाद दिल्ली से अयोध्या तक एयर सेवा बहुत जल्द शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से 21 दिन पहले दिल्ली से अयोध्या के ​बीच हवाई उड़ान शुरू हो जाएंगी. उसी दिन दिल्ली से अयोध्या के बीच लोग पहली बार हवाई सफर का लाभ उठा पाएंगे. एयर इंडिया की हवाई सेवा के जरिए लोग 531 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ 80 मिनट में तय करेंगे.


 न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दिल्ली से अयोध्या के लिए 30 दिसंबर को पहली बार उड़ान भरेगा. विमान दिल्ली से अयोध्या के लिए सुबह 11 बजे रवाना टेक आफ करेगी और 12 बजकर 20 मिनट पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके 30 मिनट बाद ही विमान दिल्ली के लिए 12 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरेगा. वापसी में विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर दोपहर  दो बजकर 10 बजे पहुंचेगा. 


आम लोगों के लिए एयर इंडिया की ये हवाई सेवा 16 जनवरी से उपलब्ध होगी. बुधवार को जारी बयान में एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया है कि 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के बीच एआई का विमान उ‌द्घाटन उड़ान भरेगा. 30 दिसंबर 2023 को दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट नंबर आइएक्स 2789 और अयोध्या से दिल्ली के लिए उड़ान संख्या आइएक्स 1769 अभी से तय है. एयरलाइन के एमडी आलोक सिंह के मुताबिक अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने को लेकर कंपनी प्रबंधन काफी उत्साहित है. यह देश भर के टियर 2 और टियर 3 शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में अहम जरिया साबित होगा. 


PM करेंगे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन


दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण करने अयोध्या पहुंचेंगे. बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस टाटा के स्वामित्व वाली एयर लाइन की सहायक कंपनी है. यह हर दिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है. टाटा के इस कंपनी के पास 59 विमानों का बेड़ा है.


Delhi के गोपालदास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 16 दमकल गाड़ियां, मचा हड़कंप