दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने आंध्र प्रदेश पुलिस की रेड सैंडर्स एंटी-स्मगलिंग टास्क फोर्स  के साथ मिलकर लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने तुगलकाबाद गांव के एक गोदाम से करीब 10 टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ बताई जा रही है. इस मामले में दो इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

Continues below advertisement

दिल्ली पुलिस के मुतबिक लाल चंदन की लकड़ी को आंध्र प्रदेश के तिरुपति से चोरी कर दिल्ली लाया गया था. तस्करों ने लकड़ी को एक ट्रक में छिपाकर दिल्ली पहुंचाया और तुगलकाबाद के गोदाम में छिपा दिया था. आंध्र प्रदेश पुलिस ने अगस्त 2025 में तिरुपति थाने में इस चोरी का मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान पकड़े गए आरोपियों से पता चला कि लकड़ी को दिल्ली लाया गया है. इस सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस और आंध्र पुलिस की टीम ने मिलकर छापेमारी की.

चीन समेत दक्षिण एशियाई देशों में भेजने की थी तैयारी

दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों अमित संपत पवार और इरफान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी चीन और दक्षिण एशियाई देशों में करने की योजना बना रहे थे. क्योंकि वहां इस लकड़ी की बहुत ज्यादा मांग है और इसे औषधीय उपयोग के लिए कीमती माना जाता है.

Continues below advertisement

दिल्ली पुलिस की जांच जारी 

दिल्ली पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और लकड़ी को विदेश भेजने की तैयारी कैसे की जा रही थी. जांच अभी जारी है.