Delhi News: दिल्ली पुलिस ने रीसस बंदरों को कथित तौर पर पकड़कर उसे बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर बंदर को लेकर तरह-तरह के विज्ञापन दिए थे और उसे चार हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था.


ग्राहक बन किया संपर्क
शिकायतकर्ता अधिवक्ता निहारिका कश्यप ने बंदर की बिक्री की सूचना प्राप्त की और अपनी टीम से संपर्क किया.  निहारिका ने कहा मैं एक एनिमल राइट एक्टिविस्ट भी हूं और कर्म अस्ति फाउंडेशन के साथ काम करती हूं. जब हमने बंदर के बारे में वायरल मैसेज को देखा तो उसे बचाने का फैसला किया. हमने ग्राहक बनकर आरोपी से संपर्क किया और बंदर को खरीदने के लिए एक सौदा किया.


इस तरह हुई गिरफ्तारी
वहीं सोमवार को कश्यप और उनकी टीम बंदर को बचाने गीता कॉलोनी गई. उसी समय आरोपी बंदर के साथ वैगनआर कार में आया तो शिकायतकर्ता ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि हम बंदर को बचाने में कामयाब रहे. साथ ही पुलिस ने आरोपियों राजू सैनी (55), उसका बेटा शुभम (25) और उसका दोस्त सौरभ शर्मा (35) को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया. 


पुलिस ने कहा
शाहदरा डीसीपी आर साथियासुंदरम ने कहा हमने शिकायतकर्ता की मदद की और बंदरों को बचाया. आरोपियों ने बंदर को प्रताड़ित किया था और जल्दी पैसा कमाने के लिए उसे बेचने की कोशिश कर रहे थे. हमने बंदरों को अस्पताल भेजा और बाद में बंदरों की सुरक्षा और देखभाल के लिए वन रेंजर अधिकारी को सौंप दिया.



ये भी पढ़ें


Noida News: ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म पर चला प्रशासन का बुलडोजर, व्यापारियों ने विरोध में की दुकानें बंद


Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में बदलने लगा मौसम, गिरा पारा, जानें- आज बारिश को लेकर क्या है अनुमान