Delhi Winter Vacations: दिल्ली में बढ़ती सर्दियों को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि आगामी पांच दिन तक पांचवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद (Delhi School Holiday) रहेंगे. यानी सोमवार 8 जनवरी से लेकर शुक्रवार 12 जनवरी तक के लिए स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां (Delhi Winter Vacation Extended) बढ़ा दी गई हैं. कोल्ड वेव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक बुधवार 10 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन एक घंटे के अंदर ही इसे वापस ले लिया गया. 


दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में जारी शीतलहर और कोहरे को देखते हुए छह जनवरी को आप सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी थी. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन इस आदेश को दिल्ली शिक्षा विभाग ने एक घंटे के अंदर वापस ले लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिक्षा निदेशालय ने अपने नये सर्कुलर में बताया है कि शनिवार को गलती ने छुट्टी का आदेश जारी हो गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है. अब यह फैसला लिया गया है कि 12 जनवरी 2023 तक पांचवीं कक्षा तक की स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं. 




9 और 10 जनवरी को बारिश की संभावना


बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पिछले कई दिनों से जारी है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान गिरकर 15.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान भी आठ डिग्री के आसपास है. शीतलहर और घना कोहरे की वजह से एक्यूआई भी दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हो रहा है. अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद भी कम है. आईएमडी के मुताबिक नौ और 10 जनवरी को दिल्ली में बारिश की भी संभावना है. इस पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी स्कूली की छुट्टियां 12 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है. उससे अपर क्लास की कक्षाएं कल से खुल जाएंगी. 


Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जानें- रविवार को कैसा रहेगा मौसम?