Delhi News: दिल्ली के सभी स्कूलों में इस बार की सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 2024 से शुरू होंगी. इस बार 6 जनवरी तक ही दिल्ली के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया गया है. ऐसे में इस बार सर्दियों की छुट्टियां पिछले सालों की तुलना में कम हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से बुधवार को विंटर वेकेशन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. 


इससे पहले नवंबर महीने में प्रदूषण के चलते विंटर वेकेशन की छुट्टियों के कुछ दिन पहले ही इस्तेमाल हो चुके हैं. प्रदूषण के चलते 9 नवंबर से 18 नवंबर तक दिल्ली में स्कूल बंद किए गए थे और इसको विंटर वेकेशन में एडजस्ट करने का आदेश दिया गया था. कुल मिलाकर अब दिल्ली के सभी स्कूल 1 जनवरी से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे.


वायु प्रदूषण की वजह से विंटर ब्रेक की हुई थी घोषणा


गौरतलब है कि दिवाली से पहले दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी. दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक 500 के आसपास पहुंचने के कारण शिक्षा निदेशालय ने 'विंटर ब्रेक' यानी सर्दियों की छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया था. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के बाद 9 से 18 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहे.


राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सरकार ने समय से पहले सर्दी की छुट्टी घोषित करने का निर्देश दिया था. अमूमन यह छुट्टियां दिसंबर-जनवरी में तेज ठंड पड़ने के दौरान दी जाती हैं. लेकिन, दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पूर्व निर्धारित दिसंबर-जनवरी के विंटर ब्रेक को पहले ही घोषित कर दिया गया. इस निर्णय से पहले 5 नवंबर को सरकार ने 5वीं कक्षा तक के प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था.


ये भी पढ़ें- Life In RRTS: दिल्ली वालों के लिए सुनहरा मौका, 'लाइफ इन आरआरटीएस' फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीते इनाम